Moradabad : दिनांक 05-07-2024 को पीली कोठी स्थित मालगुड़ी डेज में मैक्स हॉस्पिटल के साथ एक टॉक का आयोजन

रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स के तत्वाधान में दिनांक 05-07-2024 को पीली कोठी स्थित मालगुड़ी डेज में मैक्स हॉस्पिटल के साथ एक टॉक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज दिल्ली से आये कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ समीर खत्री रहेगा।

उन्होंने बातया की कैंसर से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए।

क्लब की ओर से सचिव रो अग्रवाल ने डॉ समीर खत्री को रोटरी पिन लगा कर सम्मानित किया। क्लब अध्यक्ष विदुर गर्ग ने डॉ समीर को क्लब की ओर से मला पहनाकर व रोटरी टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया।

मीटिंग में क्लब की ओर से अध्यक्ष विदुर गर्ग, सचिव भरत अग्रवाल, ऐन आयुषी अग्रवाल, ऐन अर्ची गर्ग, रो अनुज अग्रवाल, रो आदित्य अग्रवाल, ऐन रूही रस्तोगी व रो विकास अग्रवाल मौजूद रहे। मैक्स हॉस्पिटल की टीम की ओर से दीपक व कमल जी उपस्थित रहे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़