मुरादाबाद, क्वारंटाइन करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव
मुरादाबाद जनपद के थाना नागफनी के नवाबपुरा इलाके में आज दोपहर कुछ लोगों को क्वारंटाइन करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव व् जानलेवा हमले के मामले में कार्यवाही करते हुए 7 महिला आरोपियों सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया है !
पुलिस अधिकारी का कहना है कि इन सभी की पहचान सी टी वी से की जा चुकी है और अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी ! पकडे गए सभी आरोपियों के खिलाफ महामारी एक्ट ,307 सहित अन्य सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है !