Moradabad : रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स की ओर से इन्ट्रेक्ट क्लब शिशु वाटिका स्टार्स की स्थापना दिवस का आयोजन किया गया।
शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज, गोविन्द नगर, मुरादाबाद
प्रेस नोट
शिशु वाटिका इन्ट्रेक्ट क्लब स्थापना दिवस
सेवा में
सम्पादक
महोदय
आदरणीय आज दिनांक 16.09.2024, दिन सोमवार को शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज में रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स की ओर से इन्ट्रेक्ट क्लब शिशु वाटिका स्टार्स की स्थापना दिवस का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डी0 आई सी श्री काव्य सौरभ जी, इन्ट्रेक्ट क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स, के अध्यक्ष श्री विदुर गर्ग जी , सचिव श्री भरत अग्रवाल जी, रोटेरियन दिलीप रस्तौगी, रोटेरियन सागर रस्तौगी जी , रोटेरियन मानिक रस्तौगी जी, विधालय प्रबन्धक श्री अनुज अग्रवाल जी , शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री हरिनिवास गुप्ता जी, एस0 वी0 पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योत्सना गुप्ता जी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्ज्वलन कर किया।
इस अवसर पर विधालय इण्टर कॉलेज की वरिष्ठ शिक्षिका श्री मंजूला शर्मा जी (हेड इनचार्ज ऑफ शिशु वाटिका इन्ट्रेक्ट क्लब ) , सहायक शिक्षिका सुश्री अवन्तिका मिश्रा जी (डिप्टी इनचार्ज ऑफ शिशु वाटिका इन्ट्रेक्ट क्लब ) , विधार्थी आरती कक्षा -12 को इन्ट्रेक्ट क्लब शिशु वाटिका की अध्यक्ष, उपध्यक्ष पद पर तब्बू राठोर , सेक्रेटरी पद यश शर्मा, ट्रेजरार पद पर कुनाल द्रवीण एवं अन्य सदस्यो को मुख्य अतिथि श्री काव्य सौरभ जी द्वारा रोटरी शपथ दिलायी गयी साथ ही इस अवसर पर क्लब की ओर से शिशु वाटिका परिवार के दो सर्वोत्तम शिक्षको श्री मती मंजुला शर्मा जी एवं श्री विजेन्द्र सिंह जी को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्री काव्य सौरभ जी ने इन्ट्रेक्ट क्लब शिशु वाटिका के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को रोटरी क्लब के महत्व तथा समाज में इसकी उपयोगिता पर प्रभाव डाला तथा बच्चों को भी शिक्षा एवं समाजिक क्षेत्र में सराहनिय कार्य करने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर प्रबन्धक श्री अनुज अग्रवाल जी ने बच्चो को आशीर्वचन देकर इनके उज्ज्बल भविष्य की शुभकामनाएं दीं कार्यक्रम का समापन वन्देमातरम से किया गया।
इस अवसर पर शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज एवं एस0 वी0 पब्लिक स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अभार अभिव्यक्ति शिशु वाटिका इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री हरिनिवास गुप्ता द्वारा की गयी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़