Moradabad : रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स के तत्वाधान में रंग बरसे नाम से, याराना 24 रेस्टोरेंट, दिल्ली रोड में होली के अवसर पर एक पारिवारिक सभा का आयोजन किया गया।
रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स के तत्वाधान में रंग बरसे नाम से, याराना 24 रेस्टोरेंट, दिल्ली रोड में होली के अवसर पर एक पारिवारिक सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में क्लब अध्यक्ष अनुभव रस्तोगी व क्लब सचिव विदुर गर्ग को कालर पहनाया गया। रोटेरियन अनुभव रस्तोगी ने मीटिंग के प्रारम्भ में बताया की रोटरी की फ़ेलोशिप भावना के अंतर्गत होली की इस मीटिंग का आयोजन किया गया है।
रंग बरसे कार्यक्रम की कान्वेंर्स एन मोना छाबड़ा व रो रूही रस्तोगी रहे। विशेष सहयोग ऐनी कुमकुम पल जी का रहा। सभी सदस्यों का होली की टोपी पहनाकर व ग़ुलाल लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मनोरंजक गेम्स भी खिलाये गए, जिसमे म्यूजिकल अंताक्षरी , होली स्पेशल पाओ टिक्का , होली डांस कम्पटीशन आदि रहे। बीच बीच में सरप्राइजेज सवाल जैसे किसने रंग बिरंगी नेल पोलिश, किसके पास पर्स में रंग बिरंगे नोट कितने हैँ आदि।
एक कपल गेम भी हुआ जिसमें कपल्स को डांस करना था और जिस पोज़ की पर्ची आये उसी पोज़ में रहना था। इस गेम के विनर रो माधव अग्रवाल व शगुन अग्रवाल रहे।
द्वितीय प्राइज नये सदस्य निर्भय नाथ दीक्षित व श्रुति दीक्षित को मिल। क्लब में नये सदस्य, नगर के जाने माने आर्किटेक्ट निर्भय नाथ दीक्षित व श्रुति दीक्षित को क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई गयी। मीटिंग के अंत में सभी सदस्यों को गुलाल के पैकेट एवं गुंजियो के पैकेट की रेतुर्न गिफ्ट भी दी गई ।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष अनुभव रस्तोगी, रो रूही रस्तोगी, सचिव विदुर गर्ग, एन अर्ची गर्ग, डिस्ट्रिक्ट इंटेन्ट्रैक्ट चेयरमैन रो अनुज अग्रवाल, रो भारती अग्रवाल, रो भरत अग्रवाल, एन आयुषी अग्रवाल , रो दिलीप रस्तोगी, एन नमिता रस्तोगी, रो अक्षय जैन, एन दिशा जैन, रो सागर जैन, रो नरेन्द्र छाबरा जी, मोना छाबरा, नरेंद्र रूचि, सोनू, कुमकुम , रो अरुण दीक्षित जी, एन संजना दीक्षित, रो शुभम गुप्ता, एन आँचल गुप्ता, रो विवेक अग्रवाल, एन मिनाक्षी अग्रवाल, रो नितिन अग्रवाल, एन ज्योति अग्रवाल, आदि सदस्य मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल