Moradabad : रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स के तत्वाधान में पारिवारिक मनोरंजन सभा का आयोजन किया गया।
रोटरी क्लब मुरादाबाद ब्रास सिटी स्टार्स के तत्वाधान में आज दिनांक 30-12-2024 को नववर्ष २०२४ के उपलक्ष्य में एक पारिवारिक मनोरंजन सभा का आयोजन मालगुडी डेज रेस्टोरेंट, जो की क्रॉस रोड मॉल, सिविल लाइन्स में स्थित है में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी सदस्यों द्वारा गणेश जी के समक्ष डीप प्रज्वलन से की गई। वलब अध्यक्ष अनुभव रस्तोगी ने रोटरी से समन्धित जान कारी साझा की।
क्लब सचिव विदुर गर्ग ने पिछले महीने वलब द्वारा किये गए कार्यों का संछिप्त विवरण प्रस्तुत किया। आगामी वर्ष के अध्यक्ष रोटेरियन अरुण दीक्षित जी ने अपनी नई टीम का परिचय करवाया।
सभी सदस्यों ने नई टीम का तालिया बजा कर स्वागत किया। बढ़ती हुई सर्दी को देकते हुए क्लब सदस्यों के द्वारा पुराने लेकिन उपयोग करने लायक ऊनी कपड़ो को एकत्रित करके उन्हें जरुरत मंदो के बीच बाटने का प्रोजेक्ट शुरू किया गया। जिसमे सभी सदस्यों ने आगे बढ़ कर अपना सहयोग दिया।
इस सभा के कान्वेंर्स रो भारती अग्रवाल व ऐन सोनिया अग्रवाल रहे। इस सभा में अनेक मनोजरंक गेम्स जैसे नई ईयर स्पेशल हाउ जी, ट्रांसलेट the सांग नये प्रकार की अंताक्षरी व दो कपल गेम्स भी क्लब सदस्यों को खिलाये गए।
जिसमे सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मीटिंग का ड्रेस कोड रेड एंड ब्लैक रखा गया था / रोटेरियन भारती अग्रवाल ने नई ईयर क्यों मनाया जाता है एवं रेड एंड ब्लैक कलर theam रखने के विषय में सबको अवगत कराया।
डिस्ट्रिकट गवर्नर अशोक गुप्ता जी द्वारा रोटरी मण्डल 3100 के सभी क्लुबों में अमृत कला ड्राइंग प्रतियोगिता कराई गयी जिसमें क्लब के इंटेन्ट्रैक्ट क्लब पी. एम.एस. स्टार्स की सदस्य इंट्रक्टर शिविका रस्तोगी को प्रथम पुरुस्कार मिलने पर क्लब में सम्मानित किया गया।
इस सभा में डिस्ट्रिक्ट इंटेन्ट्रैक्ट चेयरमैन रो अनुज अग्रवाल, चार्टर प्रेजिडेंट रो भारती अग्रवाल क्लब ट्रेनर रो दिलीप रस्तोगी, ऐन नमिता रस्तोगी क्लब अध्यक्ष अनुभव रस्तोगी, ऐन रूही रस्तोगी, क्लब सचिव रो विदुर गर्ग, ऐन अर्ची गर्ग, रो नितिन अग्रवाल,ऐन ज्योति अग्रवाल, रोअंकुर अग्रवाल, ऐन सोनिया अग्रवाल, रो पंकज गोयल ऐन मंजू गोयल, रो शुभम गुप्ता, ऐन आंचल गुप्ता, रो अरुण दीक्षित, ऐन संजना दीक्षित रो विवेक अग्रवाल मिनाक्षी अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़