मूक बधिर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास !
बरेली के थाना किला क्षेत्र में मूक बधिर किशोरी से पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया ! किशोरी शोर नही मचा सकी तो मदद के लिए आ आ की आवाज़ निकालनी शुरू कर दी ,तब पड़ोस की भाभी ने बचाया !
वही आरोपी धमकी देकर फरार हो गया ! मामला दो समुदाय से जुड़ा था इस पर दोनों पक्ष आमने सामने आ गये ! हंगामे की सूचना किला पुलिस को लगीं तो मौके पर पुलिस ने लोंगो को लाठी डाबडा से खदेड़ दिया ! मूक किशोरी के पिता फल का ठेला लगाते है ! वह अपनी पत्नी और छ बच्चो के साथ रहते है ! तीसरे नम्बर की बेटी मूकबधिर है ! दोपहर को किशोरी अकेली थी बाकी बहिन पड़ोस में खेलने गयी थी ! इसी बीच पड़ोस में दूसरे समुदाय का लड़का दरवाजा खुला देखकर घर मे घुस आया और किशोरी को दबोच लिया ! अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया ! किशोरी के परिजनों ने किला थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी !