विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बरेली : जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने जनपद में 50 लाख से अधिक लागत से अनारम्भ, धनाभाव, भूमि विवाद अन्य कारणों से लम्बित एवं पूर्ण के सापेक्ष हस्तान्तरित परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम इकाई-2 के सभी खंडों को निर्देश दिए कि किसानों के वजह से निर्माण कार्यों में विलम्ब न हो पहले उनका मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण में किसानों की जमीन से सम्बन्धित ऐसे मामले है उनका 15 दिन के अन्दर पत्रवलियों का निस्तारण कराये।
जिलाधिकारी को सेतु निगम इकाई-2 को चौपला पुल का तीसरे रूट के निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए दिसम्बर से पहले पुल का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। पुल के दोनों तरफ के पेड़ों को ट्रांसलेशन करने के लिए वनाधिकारी को 7 अक्टूबर 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गोराघाट के पुल के दोनो तरफ सड़क निर्माण कार्य को 15 अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब बजट पूर्ण है, तो निर्माण कार्यों में विलम्ब नहीं होना चाहिए। सभी निर्माण कार्यों के कार्यदायी संस्थाओं को चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि निर्माण कार्य समयान्तर्गत पूर्ण किए जाए।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि रिक्त दुकानों की प्रगति किस कारण कमी है जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि 38 खा़़द्य दुकानों की तिथि निर्धारित हो गई गांव सभा में खुली बैठक में दुकानों का आवंटित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने परिवार नियोजन के अन्तर्गत टारगेट बढ़ाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।
बैठक में सीडीओ, सीएमओ, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीएसटीओ सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।