लाक डाउन के दौरान गली मोहल्लों में भीड़ भाड़ की जांच करने हेतु ड्रेगन कैमरों से कराई निगरानी
लाक डाउन के दौरान गली मोहल्लों में भीड़ भाड़ की जांच करने हेतु ड्रेगन कैमरों से कराई निगरानी

गोला लखीमपुर खीरी । गोला गोकर्ण नाथ के सदर चौराहे पर गोला में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा ने शनिवार व रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन के दौरान गोला नगर में गली मोहल्लों में भीड़ भाड़ की जांच को कराने हेतु ड्रैगन कैमरों से कराई जा रही निगरानी।शनिवार रविवार के लॉकडाउन में दूसरे दिन रविवार को दिखा असर, पुलिस रही चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद। अनावश्यक रूप से निकले लोगों को पुलिस दे रही चेतावनी।लॉकडाउन के दूसरे रविवार को शहर की सड़कें सूनी रहीं, हालांकि सुबह के समय लोग
सड़कों पर नजर आ रहे थे, लेकिन जब पुलिस सड़क पर आई तो सन्नाटा पसर गया। गोला प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार यादव व चौकी प्रभारी लोगों को कोरोना से बचने की सलाह देकर घर भेज रहे है। बाजार में बगैर मास्क पहने और बिना वजह घर निकलने वाले लोगों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई। जहा जहां पुलिस की तैनाती थी गोला में जवान मुस्तैदगी से ड्यूटी कर रहे। रविवार को लॉकडाउन के दौरान लोगों में कोरोना संक्रमण का भय नजर आया। सड़कों पर लोगों की चहलकदमी नजर नहीं आई।,गोला में एक सप्ताह के अंदर कई लोगों की
कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद में नगर के कई मोहल्लों जैसे गांधी स्कूल के पीछे,तीर्थ मोहल्ला, मुन्नुगंज के रक्षा देवी मंदिर के पास,खुटार रोड सपना बुक डिपो वाली गली ,मिल रोड, पूरे नगर में कोरोना महामारी के मरीज बढ़ रहे हैं । नगर के आम लोगों में दहशत का माहौल है।दुकानों की बंद रही शटर, सड़कें रहीं सूनी। इस दौरान जगह-जगह पुलिस जवान, तैनात रहे।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ