अकीदत के साथ मनी ग्यारहवीं शरीफ
नानपारा,बहराइच। तमाम मुस्लिम घरो में दुरूद फतिहा और लंगर सानी होती है। शुक्रवार को गौसिया हाल में राहत जनता इण्टर कालेज समिति के प्रबंधक अरशद खान की जेरे निगरानी में सुबह कुरान क्ष्वानी मदरसे के बच्चो और उनके मानने वालों ने पढ़ी उसके बाद अब्दुल कादिर जिलानी उर्फ बड़े पीर साहब का उर्स बड़े धूम धाम से हुआ गौसिया हाल में ही एक कमरे में बड़े पीर साहब की मसनवी मजार है जिसमें उनकी निशानी मुए मुबारक होना बताया गया जिसमें मौलाना मुइनुद्दीन कादरी, मुक्ती अजीज रज़ा, इन्कलाब अशरफी, शारिफ रब्वानी, मौलान रेहान रज़ा, हाफिज रफी रज़ा मौलाना गुलाम रब्बानी, अबरार रज़ा कादरी, आदि ने बड़े पीर साबह की जिन्दगी और उनके इस्लाम धर्म के लिए किये गये कार्यो पर बयान फरमाया।
पालिका चेयर मैन अब्दुल मोईद उर्फ राजू ने फतिहा और चादर चढ़ाने के बाद मदरसे के बच्चों को इनाम आदि का वितरण किया सुबह से ही मसनवी मजार पर चादर चढ़ने का सिलसिला जारी हो गया था जो देर रात्रि तक चलता रहेगा। दोपहर में कोविड-19 का पालन करते हुए अब्दुल समद उर्फ मोटे और हाजी राशिद आदि ने लंगर ख्वानी कराई जिसमें सैकड़ों लोगो ने तबर्ररूक लिया।इस मौके पर व्यपार मण्डल के अध्यक्ष मुशीर सेठ, जनता इ.का. के प्राचार्य, डा. दीन बन्धु शुक्ला, अरूण चैधरी, सलीम, आसिफ अली खां सहित तमाम लोग मौजूद थे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !