वॉट्सऐप से मनी ट्रांसफर
वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए सहूलियत को ध्यान में रखते हमेशा कुछ ना कुछ नया फीचर ऐड करता रहता है. आने वाले इस नए फीचर्स से आप अपने प्रियजनों को वॉट्सऐप के जरिए पैसे भेज सकते हैं। बता दें कि फेसबुक के स्वामित्व वाली मेसेजिंग सेवा कंपनी भारत में नए पेमेंट फीचर का ट्रायल कर रही है।
यह फीचर फिलहाल बीटा मोड में है और इसलिए इसकी सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की गई है, क्योंकि यह अभी व्यापक स्तर पर उपलब्ध नहीं है. अगर यह परिक्षण में पास हो गया तो इस फीचर को लॉन्च किया जायेगा।
बता दें कि देशभर में वॉट्सऐप फैला हुआ है। जिस वजह से वॉट्सऐप ई-वॉलेट प्लेटफॉर्म पेटीएम और पेमेंट फीचर वाले मेसेजिंग सेवाओं को कड़ी चुनौती देगा। खासतौर से नया द्वारा हाल में लॉन्च किए गए तेज वॉलेट को इससे कड़ी चुनौती मिलेगी। वॉट्सऐप द्वारा लॉन्च यह फीचर भुगतान सेवा यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से काम करेगी। साथ ही इसमें कई बैंकों का समर्थन मिलेगा, जिनमें भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और ऐक्सिस बैंक शामिल हैं।