मोक्ष भूमि गया में विदेशियों ने किया पिंडदान व तर्पण !
सौरभ कुमार(गया बिहार)
गया। भारत की सनातन परंपरा का आकर्षण विदेशियों को भी यहां खींच लाया है। पितृपक्ष मेले के दौरान पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए देश के अलावे विदेश से श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला शुरु हो गया है। विदेशी श्रद्धालु अपने पूर्वजों को मोक्ष दिलाने वे यहां की पवित्र धरती पर विदेशियों का एक जत्था मंगलवार को गयाजी पहुंचा। रूस से आए तीन विदेशी श्रद्धालुओं ने मोक्ष दायिनी फल्गु नदी में तर्पण करने के बाद देवघाट पर अपने पूर्वजों की मुक्ति की कामना को लेकर पिंडदान किया। गयापाल पंडा गोपाल लाल कटरियार व पुरुषोत्तम लाल कटरियार के नेतृत्व में पुजारी लोकनाथ गौड़ दास ने इन तीनों विदेशी श्रद्धालुओं को पिंडदान का कर्मकांड पूरा कराया।
टीम का नेतृत्व कर रहे लोकनाथ गौ
ड़ ने बताया कि ये लोग भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित हैं। यहां आने वाले पर्यटकों ने गयाजी पहुंचने के बाद पावन भूमि को नमन किया। वे यहां की सनातन परंपरा से काफी प्रभावित हैं। रुस के मॉस्को और इंस्ताबुल से तीन श्रद्धालु अलेक्सीए खालिलोवा सजिंग और मारिया एलेक्संड्रोवना ने पितृपक्ष में वे अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण व कर्मकांड को पूरा किया।