मोहनलालगंज। अभी से मिशन 2022 की तैयारी में जुट जायें सपा कार्यकर्ता
मोहनलालगंज। अभी से मिशन 2022की तैयारी में जुट जायें कार्यकर्ता ,युवाओ के उत्साह और ऊर्जा से सूबे में बनेगी सपा की सरकार,ये उदगार सपा विधायक आज स्थानीय कार्यालय पर आयोजित युवा सम्मेलन व सदस्यता गृहण समारोह में व्यक्त किये।

स्थानीय सपा कार्यालय बिन्दौवा पर आज आयोजित युवा सम्मेलन में बसपा भाजपा कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ताओ ने सदस्यता गृहण किया इस अवसर पर बसपा नेता मदन लाल रावत के साथ दर्जनो कार्यकर्ताओ ने बसपा भाजपा कांग्रेस को छोडकर अखिलेश यादव की विकास वादी सोंच और नीति में आस्था व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता गृहण किया।युवा सम्मेलन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने सभीयुवाओ को अंग वस्त्र व सपा की टोपी पहनाकर सभी का स्वागत किया करसम्बोधित करते हुए कहा की आज जिस प्रकार से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में युवा बेरोजगार हो गया है,घरो में लोग भूखे सोने को मजबूर है किसान आत्महत्या कर रहा कानून व्यवस्था का हाल ये है की बहन बेटियो को घर से निकलना मुश्किल है सरेआम हत्यायें हो रही है और सूबे की योगी सरकार सिर्फ टीम -11की बातो पर भरोसा कर रही है कोरोना के रोकथाम के लिये कोई पुख्ता इन्तजाम नहीं है अस्पतालो में बेड नहीं है48घंटे तक मरीजो को एम्बुलेंस में गुजारना पड्ता है,प्रदेश की जनता अब सपाकी अखिलेश सरकार को याद कर रही हैयुवाओ के उत्साह व जोश से 2022में सपा सरकार बनेगी। सम्मेलन का संचालन सेक्टर प्रभारी संतराम रावत ने किया।इस अवसर पर सपा में शामिल हुए मदन लाल रावत ने कहा की हम सभी एकजुट होकर आगामी विधान सभा चुनाव में विधायक अम्ब्रीश पुष्कर की अगुवाई में क्षेत्र में सपा को मजबुत करेंगें। इस अवसर पर सपा के पूर्व जिला सचिव/सहप्रभारीमी मोहनलालगंज रमेश राही , जागेश्वर चौरसिया, दीपक रावत,प्रमोद रावत,संदीप रावत,अभिषेक यादव,सर्वेश पाल,सूरज कश्यप,दिनेश रावत, सहित सैकडो युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ