मोदी की किसान रैली में जा रही बस मकान में घुसी दर्जनों घायल
शामिल होने जा रही बस ड्राईवर की लापरवाही के चलते एक मकान में जा घुसी जिनके चलते दर्जनों लोग घायल हो गए । घायलों का बरेली के जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
जिसमे कुछ लोगो की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बस में भाजपा के सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने बस भेजी थी समर्थक को जाने के लिए आंवला के गांव पतरा में एक मकान में घुस गई घायलो ने बताया ड्राइवर शराब के नशे में था गाड़ी तेज चला रहा था तेज रफ्तार थी बस की तभी अचानक बस के ड्राईवर ने बस को मोड़ दिया । बस की गति ज्यादा होने के चलते बस तेज़ आवाज के साथ एक घर मे जा घुसी।
बस घुसते ही चीख पुकार मच गई । घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए 1 लालाराम बर्मा 2 ओमप्रकाश 3 राकेश 4 इन्दर 5 रूपचन्द 6 ईश्वरी 7 राजेश 8 लटूरी 9 पप्पू आदि घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस से मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया। बस में यात्रा कर रहे है शख्स ने बताया कि बस का ड्राइवर नशे में था कई बार उसे तेज़ बस चलाने से मना किया लेकिन वह नही माना।
बस अचानक मोदीपुरा के पास एक मकान में घुस गई और कई लोग घायल हो गए। एक अन्य यात्री ने यह भी बताया कि सभी भाजपा समर्थक आंवला क्षेत्र के रहने वाले है। इस घटना में मझरा दौलतपुर के प्रधान के साथ कई लोग घायल हुए है। जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ ए के सिंह के अनुसार सभी को हल्की चोटे आई है कुछ को फैक्चर होने की आशंका है। सभी मरीजों का ईलाज शुरू कर दिया गया है।