मोदी बोले पुडुचेरी में कांग्रेस को लोगों ने बहुत उम्मीद के साथ वोट दिया था, उनके सपने टूट चुके हैं
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (गुरुवार को) को केंद्र शासित क्षेत्र पुडुचेरी को विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान सागरमाला योजना के तहत माइनर बंदरगाह का शिलान्यास किया और राष्ट्रीय राजमार्ग 45-ए को चार लेन में परिवर्तित किए जाने और कराईकल जिले में मेडिकल कॉलेज भवन के नए परिसर के निर्माण की आधारशिला रखी। राष्ट्रीय राजमार्ग 45-ए के तहत विल्लुपुरम से नागपट्टिनम परियोजना का 56 किमी लंबा सतनाथपुरम-नागापट्टिनम मार्ग आएगा। इस परियोजना पर लगभग 2426 करोड़ रुपये खर्च आएगा। पुडुचेरी में माइनर पोर्ट पर 44 करोड़ खर्च होने का अनुमान है
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !