मॉडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर में श्री कृष्णा जन्माष्टमी को लेकर प्रेस वार्ता हुई !
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा !
बाल नृत्य संस्कृति कार्यक्रम एवं श्री हरि नाम संकीर्तन ठाकुर जी का दिव्य श्रृंगार विद्युत सज्जा एवं फूल बंगले एवं श्री द्वारिकाधीश श्री वृंदावन धाम की चिताओं के दर्शन होंगे 23 अगस्त शाम 6:30 बजे से 12:00 बजे तक श्री हरि नाम संकीर्तन रस धारा श्री वैष्णो देवी बुआ दाती साकेत मंडल के साथ 22 अगस्त शाम 8:00 बजे से भव्य मांगलिक कलश शोभायात्रा भागवत भूषण श्रद्धेय श्री अतुल कृष्ण शास्त्री जी पठानकोट के पावन सानिध्य में 24 अगस्त शाम 5:00 बजे से श्री भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ भागवत भूषण श्री देव श्री अतुल कृष्ण शास्त्री जी 24 अगस्त से 30 अगस्त शाम 6:00 बजे से 10:00 बजे तक भजन संध्या श्री देव श्री अतुल कृष्ण शास्त्री दिनांक 31 अगस्त समय 8:00 बजे से भजन संध्या श्री सर्व मोहन दास दिनांक 1 सितंबर 8:30 बजे से भजन संध्या श्रद्धेय श्री जतिन अग्रवाल श्रद्धेय श्री महावीर शर्मा एवं श्रद्धेय श्री धीरज बावरा दिनांक 2 सितंबर सांय 8:00 बजे से भजन संध्या ब्रिज रसिका साध्वी पूनम दीदी दिनांक 3 सितंबर सांय 8:00 बजे से भजन संध्या प्रभु पागल भैया श्रद्धा श्री चित्र विचित्र जी महाराज 4 सितंबर 8:30 बजे से भजन संध्या श्री अलका गोयल 5 सितंबर सांय 8:00 बजे से भजन संध्या श्री माधवी शर्मा 6 सितंबर प्रातः 9:00 से 12:00 बजे तक श्री राधा अष्टमी महोत्सव रस बरसाना बधाई महा उत्सव विशाल भंडारा 6 सितंबर दोपहर 12:00 बजे से 22 अगस्त से 6 सितंबर तक बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाए जा रहे हैं आज की प्रेस वार्ता में श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश खट्टर सुशील कुमार रवि छाबड़ा संजय आनंद जितिन दुआ आदि मौजूद रहे