विधिक सेवा प्राधिकरण की मोबाइल वैंन प्रचार प्रसार के लिए हुई रवाना
बरेली : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देषों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली से 11 सितंबर की लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए सालसा लखनऊ से आई मोबाइल वैंन को बरेली में जनपद न्यायाधीश रेणु अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने बताया की मोबाईल बैन का उद्देश्य आम जनता के बीच जाकर जनता को विधिक जानकारी और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है, जिसके लिए माननीय सालसा से आई मोबाइल बैन को आज जिला जज द्वारा हरी झंडी दिखाकर शहर में रवाना किया गया।
मोबाइल बैन ने शहर के अलग अलग इलाकों में जाकर जनता को 11 सितंबर की लोक अदालत के लिए जानकारी डी और विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनता को मिलने वाले लाभ के बारे में जनता के बीच जाकर पंपलेट बाटकर प्रचार किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली से मोबाइल वैंन की रवानगी के लिये जिला जज, के साथ अपर जिला जज प्रथम सुनील कुमार वर्मा, अपर जिला जज सत्यदेव गुप्ता, अपर जिला जज अमित सिंह, नोडल अधिकारी लोक अदालत एवं अपर जिला जज इफ्तेखार अहमद, अपर जिला जज पीयूष सिद्दार्थ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अतुल चैधरी, सिविल जज (सी. डी.) हरिश्चन्द्र, अपर सिविल जज प्रथम मृदान्शु कुमार आदि न्यायाधीश उपस्थित रहे।