मोबाइल रिचार्ज–अब रिचार्ज 28 दिन का नहीं पूरे 30 दिन का होगा TRAI का आदेश
TRAI ने हाल ही में टेलिकॉम टैरिफ को लेकर कहा हैकि टेलिकॉम कंपनियों को अब ऐसे रिचार्ज प्लान पेश करने होंगे जिनकी वैधता 30 दिन की हो न कि 28 दिनों की-साथ ही इस आदेश में कहा गया हैकि 30 दिनों की वैधता वाले प्लान के लिए नोटिफिकेशन जारी करनी होगी और वो भी 60 दिनों के भीतर
TRAI का कहना हैकि कंपनियों को कम से कम एक ऐसा प्लान जरूर अपने पोर्टफोलियो में रखना चाहिए जिसमें 28 की जगह 30 दिन की वैधता हो-
फिर चाहते वो कोई स्पेशल टैरिफ वाउचर हो या फिर कॉम्बो वाउचर-साथ ही ऐसा प्रावधान होना चाहिए जिससे वो इन प्लान्स का अगर यूजर दोबारा रिचार्ज कराना चाहें तो मौजूदा प्लान की ही तारीख से करा पाए
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !