एमएलसी सुनिल सिंह साजन गोंडा में महत पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए
बदमाशों ने मंदिर के महंत को मारी गोली,* राम जानकी मंदिर के महंत को मारी गोली,
सोते समय हमलावरों ने महंत पर किया जानलेवा हमला, रात डेढ़ बजे मंदिर परिसर में महंत को मारी गई गोली, सुरक्षा के नाम पर होमगार्डों की गई थी तैनाती, महंत को गोली मारे जाने से इलाके मे हड़कंप महंत सम्राट दास की हालत गंभीर,लखनऊ रेफर, तिर्रेमनोरमा स्थित राम जानकी मंदिर के महंत हैं सम्राट दास, मंदिर की बेशकीमती जमीन पर है भू माफियाओं की नजर, जमीन की खातिर महंत पर जानलेवा हमले की आशंका, इटियाथोक थाना क्षेत्र के तिर्रेमनोरमा मे हुई सनसनीखेज वारदात।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !