विधायक ने 4 घंटे मंडी में बैठ तुलवाए किसानों के धान
एंकरः बरेली की तहसील आंवला में क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह ने मंडी समिति में 4 घंटे तक बैठकर अपने सामने किसानो के धान क्रय केन्द्र पर तुलवाए।
विधायक धर्मपाल सिंह को क्षेत्र के किसान निरन्तर फोन करके शिकायत कर रहे थे कि 8-10 दिनो से मंडी में टैक्टर-ट्रॉली पर धान लादकर खड़े है किन्तु उनके धान की तौल नहीं हो पा रही है ।केन्द्र पर विचौलिये हावी है। किसानो की निरन्तर शिकायतों के बाद विधायक स्वयं मंडी स्थल पहंचे तथा जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को फोन करके किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। उपजिलाधिकारी केके सिंह ने तत्काल मंडी पहुंचकर कृषकों के धान तुलवाने के निर्देश देते हुए जांच कराने की बात कही है। बाइटः- क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह बाइटः-उपजिलाधिकारी केके सिंह बाइटः-कृषक
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !