विधायक पप्पू भरतौल ने कहा,किसी भी क्षेत्र में नही होने दूंगा गौकशी, अगर नही सुधरेंगे तो उसे हम खुद सुधार देंगे !
विधायक पप्पू भरतौल ने कहा,किसी भी क्षेत्र में नही होने दूंगा गौकशी, अगर नही सुधरेंगे तो उसे हम खुद सुधार देंगे !
विधायक पप्पू भरतौल को सूचना मिली की क्षेत्र में गौकशी हो रही है, तब विधायक पप्पू भरतौल ने अपने समर्थक क्षेत्र में लगाये,आज दिनाँक 20-05-2019 को विधायक पप्पू भरतौल के समर्थकों ने गौकशी करने बालो को मौके पर ही पकड़ लिया, जिसमे 3 लोग भाग गए और 2 लोग पकड़ गए, विधायक पप्पू भरतौल ने पुलिस प्रशासन को भेजकर उनलोगों को पकड़बया और सख्त कार्यवाही के आदेश दिए,
कुछ समय पश्चात पता चला की जिस गाय के पैर काटे थे वह खत्म हो गई है, फिर क्या था विधायक जी भड़क गए और मौके पर पहुच गए, सूचना जब क्षेत्र की जनता को हुई की विधायक जी पहुँच रहे है तो हजारों कार्यकर्ता मौके पर पहुच गए, विधायक पप्पू भरतौल ने सभी लोगो को समझाया, गाय का P. M कराया, अन्तिम संस्कार कराने के बाद अपने कार्यालय के लिए प्रस्थान किया !
मौके पर भारी संख्या में पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे !
विधायक
राजेश कुमार मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल
123 बिथरी चैनपुर (बरेली)