आप MLA अमानतुल्‍लाह ने किया सरेंडर, बोले- चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश रच रहे हैं साजिश

AMAAN-new

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में आप विधायकों द्वारा सोमवार को की गई चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश की मारपीट के मामले में एक नया मोड़ आ गया है।मारपीट करने के आरोप में एफआईआर में नामजद आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान बुधवार को सरेंडर करने जामिया नगर थाने पहुंचे। अमानतुल्लाह को दिल्ली पुलिस आप के दूसरे प्रकाश जरवाल के साथ कोर्ट में पेश कर सकती है। ओखला थाने में सरेंडर करने से पहले अमानतुल्‍लाह ने कहा ‘मैंने कुछ गलत नहीं किया। मैं थाने जा रहा हूं।’ इसके साथ ही उन्‍होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के दबाव में हमारी सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है।

AAP विधायक प्रकाश जरवाल गिरफ्तार
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने आप विधायक प्रकाश जरवाल को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने जरवाल को उनके देवली स्थित घर से हिरासत में लिया था। जिसके बाद उनसे सिविल लाइंस पुलिस स्‍टेशन में पूछताछ की गई वहीं, आम आदमी पार्टी के ही अन्‍य विधायक अमानतुल्ला खान पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई थी। मंगलवार देर रात पुलिस टीम उनके आवास के बाहर तैनात देखी गई।AMANTHULLAH-new

AAP सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है- खान
ओखला से पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि चीफ सेक्रेटरी बीजेपी के इशारे पर साजिश रच रहे हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है. उस बैठक में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को पीटा नहीं गया । बीजेपी लगातार साजिश कर रही है । हम डरेंगे नहीं, क्योंकि जनता हमारे साथ है।

ANSHU-PRAKASH-new

चीफ सेक्रेटरीअधिकारियों ने मांगा राष्‍ट्रपति से मिलने का वक्त
वहीं, इस मामले में पुलिस सीएम अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन से भी पूछताछ की ।दिल्ली पुलिस कमिशनर ने इस मामले में गृह सचिव से मुलाकात की है. वहीं, IAS एसोसिएशन और दिल्ली एडमिनिस्ट्रेटिव सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज़ (दास कैडर) एसोसिएशन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का वक्त मांगा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रपति से मुलाकात कर अधिकारी आगे की कोई रणनीति बना सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: