मिथिला दुग्ध उत्पादन समिति ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर, 100 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया
समस्तीपुर:-जिले में मिथिला दुग्ध उत्पादन समिति अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मिथिला दुग्ध उत्पादन समिति के द्वारा 100 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सुधा डेयरी के प्रबंध निदेशक डी के श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डेयरी के अध्यक्ष श्याम शंकर प्रसाद ठाकुर थे। इस सम्मानित समारोह में सर्वश्रेष्ठ दुग्ध समिति के लिए प्रथम पुरस्कार सुरमार , दूसरा केराई, तीसरा वाजितपुर को मिला वहीं कृत्रिम गर्भाधान में प्रथम स्थान निर्मला सुमन, दूसरा कृष्ण देवी और तीसरा स्थान गीता देवी को मिला है। साथ ही एलआरपी में भी बेहतर काम करने के लिए बबिता कुमारी को प्रथम, रूपम कुमारी को दूसरा और शीला कुमारी को तीसरा स्थान का पुरस्कार मिला है।
सुधा डेयरी ने महिला दिवस के मद्देनजर कस्तूरबा गांधी बालिका मध्य विद्यालय ताजपुर में एक क्विज प्रतियोगी का आयोजन कराया था जिसमे कौशल्या कुमारी,मधु कुमारी, सुनी परवीन, रिया कुमारी विजेता बनी। सुधा डेयरी के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया की पहली बार महिलाओं को जागृत करने के उद्देश्य से इस तरह का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया तांकि यह देख कर महिला समिति की और महिलाओं में उससे बेहतर कार्य करने की इच्छा शक्ति बढ़े और अगली बार अन्य महिला समिति भी विजेता बन सके। उन्होंने बताया कि इस डेयरी के अंतर्गत 271 महिला दुग्ध उत्पादन समिति कार्यरत कर रही है। जहां महिलाओं के द्वारा सभी कार्य का निष्पादन किया जाता है।। श्री डी के श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे डेयरी से 45 हजार महिलाएं दुग्ध उत्पादन समिति के माध्यम से जुड़ कर काम कर रही है जो राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर चुकी है। उन्होंने कहा कि आगे भी डेयरी द्वारा समय समय पर तरह तरह के कार्यक्रम किये जायेंगे।