मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को हुआ साइलेंट लव
आमिर खान ने फेसबुक लाइव पर अपने साइलेंट लव का खुलासा कर फेसबुक का ये लिंक ट्विटर पर भी शेयर कर दिया है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने फेसबुक लाइव पर बताया “जब मैं 10 साल का था तब पहली बार मुझे एक लड़की बहुत पसंद आई थी। मैं टेनिस की कोचिंग जाता था। उस वक्त टेनिस की कोचिंग में करीब 40-50 बच्चों का ग्रुप टेनिस खेलने के लिए आता था। उन सब की उम्र लगभग 10 साल थी। टेनिस खेलते वक्त ही एक लड़की पर मेरी नजर पड़ी और मैं उसे चाहने लगा। उसके सामने इंप्रेशन जमाने के लिए मै काफी अच्छा टेनिस खेलने लगा था। रोज टेनिस खेलने जल्दी पहुंच जाता था और उसके जाने के बाद ही घर लौटता था। फिर दो साल बाद उसकी फैमली वहां से चली गई और मेरा उसके लिए प्यार साइलेंट ही रह गया। मैं उससे कभी प्यार का इजहार नहीं कर पाया।”इस तरह आमिर को हुआ पहला प्यार .
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्टनिस्ट नाम से फेमस सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के बाद आमिर थिएटरों में भगवान कृष्ण के रूप में नजर आयेंगे और इस फिल्म की शूटिंग लगभग 10 साल तक चलेगी। आज हम आमिर सहित उन बड़े कलाकारों के नाम बतायेंगे, जो पहले टीवी और फिल्मों में कृष्ण का किरदार निभा चुके हैं।दरअसल उन्होंने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि वो फिल्म ‘महाभारत’ में ‘कृष्ण’ का रोल अदा करना चाहते हैं। इसके अलावा कुछ ख़बरों की मानें तो आमिर ने इस फिल्म पर काम करना भी शुरु कर दिया है।