मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर 25 फरवरी को भाजपा प्रत्याशी विनोद सिंह के समर्थन में सीएम योगी कटका में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
सुल्तानपुर (अत्रि कुमार पाठक )- सुलतानपुर।मुख्यमंत्री योगी की 25 फरवरी दिन शुक्रवार को 10:00 बजे सुल्तानपुर विधानसभा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री विनोद सिंह के समर्थन में कटका बाजार स्थित मैदान में 10:30 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री की प्रस्तावित रैली स्थल कटका बाजार स्थित मैदान में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सुल्तानपुर विधानसभा के प्रत्याशी विनोद सिंह, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार , विधानसभा प्रभारी रविंद्र सिंह, संयोजक प्रवीन कुमार अग्रवाल,प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,समाज सेवी राजेश पांडे,मीडिया के जिला संयोजक अरुण द्विवेदी, सुरेश सिंह बिसेन आदि ने मैदान की तैयारियों का जायजा लिया।आपको बता दें कटका बाजार में कुष्माकर मिश्रा के खेत को रैली स्थल के रूप में तैयार कराया जा रहा है।मुख्यमंत्री योगी विधानसभा के प्रत्याशी के समर्थन में बिगुल फूंकने आ रहे हैं। रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है