मिशन शक्ति अभियान को पलीता लगा रहे है जिम्मेदार, महिला ने अपने पति पर मारने पीटने का लगाया आरोप
नानपारा,बहराइच। मामला नानपारा नगर के बेलदारन टोला का है। बेलदारन टोला निवासी 35 वर्षीय मुन्नी पत्नी शरीफ अहमद अपने पति पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति पुनः दूसरी शादी करने के लिए मारता पीटता है और उसका साथ उसके परिजन दे रहे है।
मुन्नी पुत्री घुरे खां निवासी चन्दनपुर ने बताया कि उसका विवाह 5 वर्ष पहले नानपारा के बेलदारन टोला निवासी शरीफ अहमद पुत्र भोगल के साथ मुस्लिम रीति रीवाज से हुई थी। शरीफ की पहली पत्नी से दो बच्चे है और मुन्नी से भी दो बच्चे है । अब अकारण उसका मन भर जाने से मुझे मारता पीटता है और घर से निकालने का प्रयास करता है। बीती रात्रि तो शरीफ ने उसे जान से भी मारने का प्रयास किया शोर सुनकर मुहल्ले के लोगो ने जान बचाई इस सम्बंध में कोतवाली हर्ष वर्धन सिंह कहते है कि तहरीर आयी है जांच हो रही है।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !