मिशन’ आशा ‘ गठबंधन ने की दलित बच्चो के हत्यारों को गिरफ्तार करने के मांग।
बरेली। मिशन आशा गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव कमल किशोर इंजीनियर के नेतृव में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ज़िला अधिकारी को दिया
और मांग की मध्यपदेश के शिवपुरी के ग्राम भावखेड़ी में खुले में शौच कररहे दलित समाज के मासूम बच्चो अविनाश बाल मिकी(१0), और रोशनी बाल्मीकि (१२) की हत्या करने वाले हत्या आरोपी हाकिम सिंह औऱ उसके भाई रामेश्वर यादव की फांसी की सज़ा दी जाय औऱ मन्द बुद्धि के आरोपी को खुले आम घूमने देने वाले डॉक्टर के खिलाफ भी कड़ी कारवाई की जाय । पीड़ितो के घरों में शौचालय न बनाने जे दोषियों के छेत्र के सांसद, विधायक, ज़िला अधिकारी, तहसीलदार के खिलाफ भी कद कार्रवाई की जाय, पीडित परिवार को एक सरकारी नोकरी दी जाय आए 25 लाख का मुआवजा दिया जाय, पक्का मकान बनाकर दिया जाए । संगठन के कार्य कर्ताओ ने कलेक्ट्रेट पर हंगामा किया