मथुरा मे सकुशल मिला गुमशुदा नमन
बरेली (हर्ष सहानी) : घर से स्कूल गया छात्र नमन कुमार न स्कूल पहुंचा और न घर लौटा। परिजनों द्वारा अपहरण की आशंका जताते हुए थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी
शरद कुमार इज्जतनगर रेल मंडल के मथुरा स्टेशन पर टीटीई के पद पर कार्यरत है उन्होंने बताया कि मई में बरेली ट्रांसफर हो गया था इस महीने पूरा परिवार भी उनके साथ रहने के लिए आ गया था उन्होंने कहा पुत्र नमन का एडमिशन रोड नंबर सात पर केंद्रीय विद्यालय में कक्षा आठ में कराया था। नमन को दूसरी शिफ्ट में स्कूल जाना था सुबह नमन ऑटो से स्कूल गया लेकिन वापस नहीं लौटा जब स्कूल जाकर सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसके स्कूल आने की पुष्टि नहीं हुई। नमन के दोस्तों ने भी पुछताछ कि उन्होंने कहा आज नमन स्कूल नहीं आया है।
तत्काल ही सूचना इज्जतनगर थाने में दर्ज कराई इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इज्जतनगर मे आटो चालक को बुलाकर पूछताछ करी उसने बताया कि उसने नमन को स्कूल गेट पर छोड़ दिया था विनोद शर्मा की तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने नमन के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शरद कुमार ने बताया कि वह लाल-नीली चेकदार शर्ट वाली स्कूल ड्रेस पहने हुए है। आसपास क्षेत्रों में उसका हुलिया बताकर सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा। कई सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए मगर, उसका कोई पता नहीं चला। इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि बच्चे की तलाश में एक टीम लगा दी गई है।
बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने स्वयं मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करनी शुरू कर दी सभी जगह नमन का फोटो व विवरण भेज दिया देर रात्रि 2:30 बजे बरेली एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया गुमशुदा बच्चा नमन पुत्र शरद जो कि केंद्रीय विद्यालय रेलवे कॉलोनी इज्जत नगर से गुम हो गया था, वह पुलिस चौकी भरतपुर गेट थाना मथुरा में सकुशल मिल गया है।