*टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने खत्म किया 21 साल का इंतजार, वेटलिफ्टिंग सिल्वर मेडल जीत कर रचा इतिहास।
मीराबाई ने इस दौरान जो ईयर रिंग पहना वो चर्चा का विषय है। मीराबाई के ये ओलंपिक स्पेशल ईयर रिंग उन्हें उनकी मां ने गिफ्ट किए थे। मीराबाई की मां ने उन्हें ये पांच साल पहले अपने गहने बेच कर गिफ्ट किए थे। उनकी मां को उम्मीद थी की ये ईयर रिंग उनकी बेटी के लिए सौभाग्य लेकर आएंगे। हालांकि, रियो 2016 के खेल में ऐसा नहीं हो सका, लेकिन उनका ये सपना 2021 में पूरा हो गया*