लाकडाउन का अल्पसंख्यकों ने किया सहयोग,मस्जिदों में लटके रहे ताले

तिलोई/अमेठी। कोविड 19 (कोरोना वायरस) का संक्रमण अधिक बढ़ने की सम्भावना के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 25 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर शुक्रवार को तहसील तिलोई क्षेत्र के सभी मस्जिदों में ताले लटके रहे

 

इस बीच अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अपने घरों में जुमा की नमाज अदा कर कोरोना से लड़ने मे प्रधानमंत्री की लाकडाउन अपील का पूर्ण समर्थन किया है लॉकडाउन के आज तीसरे दिन पड़ने वाले शुक्रवार को जिला प्रशासन की अपील पर तिलोई क्षेत्र के जायस,बहादुरपुर, फुरसतगंज, नावावां, मोहनगंज, तिलोई, रस्तामऊ ,शंकरगंज, बहुआ, करनगांव, भीखीपुर, शेखनगांव, जियापुर, राजापुर, रुकुनपुर, इन्हौना, सातन का पुरवा, कोटवा, युसुफनगर, शिवरतनगंज,सेमरौता,फूला अकेलवा, शाहमऊ इत्यादि स्थानों पर स्थापित मस्जिदों में लगभग एक भी मुस्लिम की मस्जिद में नमाज अदा करने की खबर प्रकाश में नहीं आई इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी तिलोई सुनील कुमार त्रिवेदी,इंस्पेक्टर मोहनगंज विश्वनाथ यादव,कोतवाल जायस भरत उपाध्याय,इंस्पेक्टर शिवरतनगंज अजीत कुमार सिंह की अपील एवं पीस कमेटी की बैठकों का भावी असर क्षेत्र के अल्पसंख्यकों पर पड़ा है जहां मौलानाओं व मौलवियों ने मस्जिदों मे ताला बन्दी कर लॉकडाउन को सफल बनाने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग दिया है इस बीच क्षेत्र का अल्पसंख्यक समुदाय अपने घरों में ही नमाज अदा कर देश व दुुनिया के लिए अमन व चैन की दुआ मांगी इस दौरान मुस्लिम धर्मगुरूओं ने मुस्लिम समुदाय से घरों में नमाज पढ़ने एवं कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में प्रधानमंत्री की 21 दिनों के लाकडाउन का सहयोग करने के साथ ही आगामी 14 अप्रैल तक घोषित लाकडाउन को सफल बनाने की अपील की है ।

अमेठी से रवि नाथ दीक्षित (अर्जुन पंडित) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: