बिजली के तार से हुई नाबालिग बच्चे की मौत
बरेली : थाना क्षेत्र के गांव ज्योति जागीर में विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया , घर के बाहर खेल रहा बच्चा सड़क पर टूटे पड़े बिजली तारों की चपेट में आ गया जिससे करंट लगने के बाद वह मौके पर छटपटाने लगा ।
यह देख बच्चे की चाची उसे बचाने को दौड़ी जिससे वह भी झुलस गई और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई ।
स्थानीय निवासी नरेश कश्यप का 10 वर्षीय पुत्र अशोक रविवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था , वहीं पर करीब नौ दिन पहले तेज हवा में बिजली के तार टूट गए थे जो तब से सड़क पर ही पड़े थे।
खेलते समय अशोक तारों के पास चला गया जिसमें करंट दौड़ रहा था , इसी बीच अशोक करंट की चपेट में आ गया जिसके बाद अशोक की चाची विमला देवी पत्नी नन्हे कश्यप ने देखा तो वह दौड़कर मौके पर पहुंच गई , उसने अशोक को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी करंट की चपेट में आकर झुलस गई इस दौरान बच्चे की कुछ देर बाद मौत हो गई ।
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुआ हादसा
सूचना पर उप निरीक्षक प्रदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया , बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान मदनलाल राठौर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से एक सप्ताह से टूटे हुए तारों को ठीक कराने को कहा था लेकिन विभाग हादसे का इंतजार कर रहा था।