स्टिंग ऑपरेशन में फंसी मंत्री Swati Singh,अवैध वसूली, ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल
प्रयागराज. प्रयागराज में योगी सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाती सिंह के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है.
शनिवार को मंत्री के निजी सचिव की शिकायत पर सिविल लाइंस थाने में दो लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को उनके निजी सचिव सुमित कुमार सिंह की ओर से सिविल लाइंस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. इसमें कहा गया कि विगत कुछ दिनों से मंत्री स्वाती सिंह के नाम पर कुछ लोग अवैध वसूली कर रहे हैं. इनकी ओर से अफसरों व अन्य लोगों पर खुद को मंत्री का करीबी बताकर दबाव बनाने की कोशिश की जाती है.
शिकायत में यह भी कहा गया है कि यह काम अशोक पांडेय व संदीप सिंंह नाम के व्यक्ति कर रहे हैं. जिनकी फोन पर हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है. उन्होंने पुलिस को उक्त ऑडियो भी शिकायती पत्र के साथ सौंपा है. सिविल लाइंस ने दोनों आरोपियों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बता दें कि लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से विधायक स्वाती सिंह मौजूदा समय में प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हैं. जिनके पास महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी है. वह बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रह चुकी हैं.