रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने नई दिल्ली में भारत के पहले सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया
भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की पहली पुण्यतिथि मनाने के लिए दिनांक 10 दिसंबर, 2022 को नई दिल्ली में यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया (यूएसआई) में रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट द्वारा उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया । इस समारोह में रक्षा राज्य मंत्री, वर्तमान सीडीएस जनरल अनिल चौहान, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और सैन्य बिरादरी के अन्य सेवारत और सेवानिवृत्त सदस्यों द्वारा जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी गई ।
सशस्त्र बलों एवं यूएसआई ने जनरल बिपिन रावत की स्मृति में एक चेयर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने और एक मेमोरियल व्याख्यान देने की पहल की है । उनकी शानदार सेवा के दौरान, भारत के पहले सीडीएस को पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, वीएसएम और पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया । वह एक दूरदर्शी नेता और एक विद्वान सैनिक थे जो अपने पेशेवराना गुणों, सिद्धांतों, दृढ़ विश्वास और निर्णायकता के लिए जाने जाते थे ।
सेवा में अपने चार दशकों के कार्यकाल के दौरान जनरल रावत ने युद्ध के सम्पूर्ण आयामों में काफी बड़ा सैन्य अभियानगत अनुभव प्राप्त किया । एक ब्रिगेडियर के रूप में उन्होंने सोपोर में सफल आतंकवाद विरोधी अभियानों का नेतृत्व किया और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र के तहत एक बहुराष्ट्रीय ब्रिगेड की सफलतापूर्वक कमान संभाली । एक मेजर जनरल के रूप में उन्होंने उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली थी । एक कोर कमांडर के रूप में उन्होंने म्यांमार में भारतीय सेना के स्पेशल फोर्सेज़ द्वारा आतंकी समूहों के विरुद्ध कार्रवाई का कामकाज देखा । यह भारत की सामरिक संस्कृति के संयम से मुखरता में परिवर्तन की शुरुआत थी । बाद में थल सेना प्रमुख के रूप में उन्होंने पीओके में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की देखरेख करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।
सेना प्रमुख के रूप में जनरल रावत की उपलब्धियाँ सैन्य और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय थीं । उन्होंने अपने पूरे सेना करियर के दौरान एक मार्गदर्शक सिद्धांत के रूप में भारतीय सेना के ‘सर्विस बिफोर सेल्फ’ के आदर्श वाक्य का पालन किया । पहले सीडीएस के रूप में उन्होंने सशस्त्र बलों को एकीकृत करने के लिए संगठनात्मक और संरचनात्मक सुधारों के लिए पहल की । परिवर्तनकारी पहल और नागरिक-सैन्य तालमेल उनकी विरासत बनी रहेगी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन