प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने चैक स्थित लोहिया पार्क में नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज लखनऊ में संचालित विभिन्न कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण किया।
उन्होंने सर्वप्रथम चैक स्थित लोहिया पार्क में नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कोविड-19 के दृष्टिगत गरीबों को उपलब्ध कराए जा रहे निशुल्क भोजन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने वहां की भोजन व्यवस्था एवं वितरण व्यवस्था के साथ स्वच्छता एवं भोजन की गुणवत्ता की भी जानकारी ली।
नगर निगम लखनऊ द्वारा स्थापित इस कम्युनिटी किचन द्वारा लगभग 19000 भोजन के पैकेट का वितरण किया जा रहा है इसमें 6000 पैकेट नगर निगम कम्युनिटी किचन द्वारा तैयार किए जाते हैं तथा 13000 अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। कम्युनिटी किचन को सहयोग करते हुए लखनऊ व्यापार मंडल द्वारा 8 मैनुअल एवं बैटरी चालित सैनिटाइजेशन मशीन उपलब्ध कराई गई है जिसे नगर निगम लखनऊ को विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन हेतु उपलब्ध करा दी गई है।
इसके उपरांत वित्त मंत्री ने सर्राफा मार्केट एसोसिएशन द्वारा कोविड -19 महामारी को देखते हुए गरीबों को निःशुल्क भोजन एवं खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाने हेतु स्थापित सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया। यहां पर लगभग 2000 लंच पैकेट तैयार कर वितरित किए जा रहे हैं। लगभग 250 से 300 खाद्यान्न पैकेट जिसमें आटा, चावल, दाल एवं नमक आदि सहित 13-13 किलोग्राम का पैकेट तैयार कर वितरित किए जा रहे हैं।
प्रभारी मंत्री ने कम्युनिटी किचेन में पकाए जा रहे भोजन एवं उसके वितरण में साफ सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव हेतु समुचित उपाय किए जाने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से उत्पन्न समस्या को देखते हुए प्रदेश में कोई भूखा ना रहे इसके लिए विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा गरीबों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में सुरक्षित रहें और लॉक डाउन का पालन करें। सरकार द्वारा सभी स्थलों पर खाद्य सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
आल राईट न्यूज़ लखनऊ: 15 अप्रैल, 2020