श्रम कानूनों की जानकारी के साथ श्रमिकों को मंत्री ने किया लाभान्वित*
हरदोई:* आईटीआई पहुंचे श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, श्रम कानूनों की जानकारी तथा लाभान्वित करने पहुंचे मंत्री,
श्रमिक हितकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभ कार्यों के वितरण का है कार्यक्रम, मिशन शक्ति एवं संनिर्माण कार्यक्रम कल्याण बोर्ड के तहत है कार्यक्रम, श्रम विभाग की कई योजनाओं से श्रमिकों को किया जाएगा लाभान्वित, श्रमिकों व अन्य पात्रों को लाभान्वित करने के उपरांत मंत्री कई निजी कार्यक्रमों में होंगे शामिल, विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू की अध्यक्षता में ITI में कार्यक्रम हुआ आयोजन, श्रमिक पंजीयन में कम आंकड़े पर मंत्री ने जताया रोष, जिले की आठ विधानसभाओ में 2 लाख से अधिक मजदूरों का पंजीयन करने का दिया आदेश, पंजीयन में लापरवाही पर उक्त कर्मचारी के सेवा समाप्त का मंत्री ने दिया संकेत, जनसेवा केंद्र से श्रमिक करा सकेंगे पंजीयन, स्वप्रमाणित श्रमिक के पंजीयन को मंजूर करने का दिया निर्देश, ITI में कार्यक्रम के दौरान मुख्य रुप से मिश्रिख सांसद अशोक रावत, जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, एडीएम संजय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट जंगबहादुर यादव सहित श्रम विभाग के कर्मचारी तथा पुलिस विभाग से एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव, सीओ सिटी विकास जायसवाल आदि मौजूद रहे.
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !