बरेली पूर्व मंत्री अताउर्रहमान हज पर रवाना
बरेली पूर्व मंत्री अताउर्रहमान हज पर रवाना, काबे शरीफ़ मदीना शरीफ़ में आज़मीन करेंगे ताजुशशरिया के लिये खास दुआँ,बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खाँ वारसी ने कहा कि समिति के अध्यक्ष पूर्वमंत्री अताउर्रहमान अपनी पत्नी फरीदा रहमान के साथ आज हज के लिये रवाना हुऐ.
इस मौके पर समिति ने आवास विकास कालोनी निवास पर रुख़्सती इस्तक़बाल फूलो के हार पहनाकर गले मिलकर विदाई दी, अताउर्रहमान ने नम आंखों से कहा कि हुज़ूर ताजुशशरिया हज़रत मुफ्ति अख़्तर रज़ा खाँ अज़हरी मियां साहब का विसाल हो गया हैं जिसकी वजह से दिल ग़मज़दा हैं और आज ही मैं हज पर जा रहा हूँ मक्का मदीना पहुँचकर आप के दरजात बुलंद होने के लिये खुसूसी दुआँ करूंगा औऱ साथ ही मेरे मुल्क़ हिन्दुस्तान की आवाम की खुशहाली क़ामयाबी तरक़्क़ी आपसी भाईचारे के लिये दुआँ करूंगा।
इसी तरह ठिरिया निजावत खाँ से 58 हजयात्री भी हज पर जा रहे हैंफ़ाक़रा बेगम,शहनाज़ बानो, ज़ियाउद्दीन,नईमा बेगम भी ठिरिया निजावत खाँ से अपनी कार से लखनऊ हज हाउस रवाना हुई। रुख़्सती विदाई देने वालो में नवाब अय्यूब हसन खाँ,क़दीर अहमद,राजेश अग्रवाल,सूरज यादव,दीपक शर्मा,आमिर उल्लाह आशु,हाजी फय्याज हुसैन,हाजी ताहिर,ज़फ़र अल्वी,अहमद खान टीटू,अरविंद यादव,हाजी यासीन कुरैशी,अफ़रोज़ अंसारी,शमीम अहमद,मोहसिन इरशाद,सलमान अली खान,मिर्ज़ा शादाब बेग आदि रहे।