पिछले 5 साल में 6 बार हादसों का शिकार हो चुका है MI-17V5 Helicopter*

तमिलनाडु के नीलगिरि में बुधवार को भारतीय वायु सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधूलिका रावत समेत कुल 14 लोग सवार थे।

इस हादसे में अभी तक 11 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा नीलगिरि और कोयंबटूर के बीच में हुआ। सबसे सुरक्षित माना जाता है हेलिकॉप्ट एमआई-17 (MI-17V5) हेलिकॉप्टर को भारतीय वायु सेना के सबसे सुरक्षित हेलिकॉप्टरों में एक माना जाता है। भारत ने रूस से 80 एमआई-17 हेलिकॉप्टरों की खरीद की थी। 2011 में इन हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति प्रारंभ हुई थी और साल 2018 में पूरी हो गई थी। हालांकि, पिछले पांच वर्षों की बात करें तो इस हादसे को मिलाकर छह बार ये दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। *अरुणाचल प्रदेश, 18 नवंबर 2021* बीती 18 नवंबर को वायु सेना का यह हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में लैंडिंग करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि, पांचों क्रू सदस्य सुरक्षित बच गए थे और उन्हें हल्की चोटें ही आई थीं। यह घटना उस समय हुई थी जब हेलीकॉप्टर एयर मेंटेनेंस चार्ज कर रहा था। हादसे के कारणों की जांच के लिए एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश जारी किया गया था। *केदारनाथ धाम, 23 सितंबर 2019* 2018 में भी केदारनाथ धाम में हादसे का शिकार हो चुका एमआई-17 हेलिकॉप्टर 2019 में भी यहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ। 23 सितंबर 2019 की सुबह टेकऑफ करते वक्त हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार पायलट समेत सभी छह लोग सुरक्षित बच गए थे। यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी जाने के लिए उड़ान भरने जा रहा था। *जम्मू-कश्मीर, 27 फरवरी 2019* 27 फरवरी 2019 की सुबह करीब 10 बजे जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में वायु सेना का एमआई-17 क्रैश हो गया था। इस दुर्घटना में वायुसेना के छह अधिकारियों सहित एक आम नागरिक की मौत हो गई थी। जांच में पता चला था कि यह हेलिकॉप्टर लापरवाही के चलते अपनी ही मिसाइल का शइकार हुआ था। मामले में कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। *केदारनाथ धाम, 03 अप्रैल 2018* तीन अप्रैल 2018 को उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में वायु सेना का एक एम-आई-17 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। गुप्तकाशी से पुनर्निर्माण सामग्री लेकर आ रहा यह हेलिकॉप्टर हेलिपैड से करीब 60 मीटर पहले ही हादसे का शिकार हो गया था। इस हेलिकॉप्टर में छह लोग सवार थे जिनमें से एक को हल्की चोट आई थी और बाकी पूरी तरह सुरक्षित थे। *अरुणाचल प्रदेश: 06 मई 2017* छह मई 2017 को अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास वायु सेना के एक एमआई-17 हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के दौरान हादसे का शिकार हो गया था। इस दुर्घटना में पांच जवान शहीद हुए थे और दो अन्य लोगों की जान भी गई थी। वायु सेना के अनुसार इस हेलिकॉप्टर ने सुबह छह बजे उड़ान भरी थी और इसके कुछ ही देर बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

 

 

सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: