व्यापारी सेवा संघ स्वच्छ बरेली संदेश को लेकर डस्टबिन अभियान का शुभारंभ किया
व्यापारी सेवा संघ स्वच्छ बरेली स्वस्थ बरेली के प्रतीकात्मक संदेश को लेकर व्यापारी सेवा संघ ने आज कुराड़ा पीर कुतुब खाना पर एक संयुक्त डस्टबिन अभियान का शुभारंभ किया
कार्यक्रम के अंतर्गत व्यापारी गणों ने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग देकर कुतुब खाना से लेकर कुराड़ा पीर के व्यापारी बंधुओं को डस्टबिन सप्रेम भेंट कर उनसे यह अपील की कि अपनी दुकान का कचरा दिन भर का इस डस्टबिन में एकत्र करें और जब नगर निगम का कोई कर्मचारी कूड़ा एकत्र करने आए तो उस कूड़े को कूड़ा गाड़ी में डालें जब हम स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे इस कार्यक्रम का शुभारंभ बरेली के मेयर माननीय उमेश गौतम ने आकर किया और इस अवसर पर उन्होंने व्यापारियों के इस कार्यक्रम को चलाए जाने पर प्रशंसा और तारीफ की और कहां जो भी व्यापारी अपनी दुकान के पास सफाई रखेगा और सड़क को साफ रखेगा उसको मैं समाज सेवा मंच के बैनर से सम्मानित करूंगा कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी महेश पंडित जी ने कहा अगर व्यापार मंडल इस मुहिम को और आगे बढ़ाएं तो पूरा शहर साफ सुथरा रहेगा और लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा यह एक बहुत बड़ी मिसाल कायम होगी और शहरों के लिए डस्टबिन वितरण में महापौर उमेश गौतम नदीम शमसी राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल महेश पंडित विजय गुप्ता अमित खनेजा आमिर खान मुनीर शमसी मुशीर एहतेशाम