श्रीमान धर्मपाल सिंह जी पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक 126 आंवला को शिक्षा मित्रों की समस्याओं के संबंध में सौंपा ज्ञापन
आज आंवला विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी के लिए पूरे प्रदेश मैं सभी माननीय विधायकों को शिक्षामित्रों की समस्या के संबंध में ज्ञापन सौपे जाने के कार्यक्रम के क्रम में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया गया एवं अवगत कराया गया कि शिक्षा मित्र विगत 20 वर्षों से बेसिक शिक्षा परिषद विद्यालय में कार्य कर रहे हैं एवं समायोजन रद्द होने के उपरांत से उनकी आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती चली जा रही है लगभग 4000 शिक्षामित्रों की आर्थिक समस्या से जूझते हुए मृत्यु हो चुकी है।
शिक्षामित्रों के भविष्य के संबंध में आवश्यक निम्न कदम उठाया जाना अति आवश्यक है –
1- शिक्षामित्रों का सेवाकाल 62 वर्ष किया जाए।
2- 12 माह का मानदेय देते हुए शिक्षामित्रों को शिक्षक के वेतन के बराबर मानदेय प्रदान कर प्रतिवर्ष महंगाई भत्ते के अनुसार ही मानदेय में वृद्धि की जाए एवं सहायक शिक्षक की सभी सुविधाएं प्रदान की जाए।
श्री धर्मपाल सिंह जी द्वारा इस संबंध में सभी शिक्षामित्रों को आश्वस्त किया गया कि हम आपकी समस्याओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री जी तक अवश्य पहुंचाएंगे एवं निराकरण कराने का प्रयास करेंगे इस अवसर पर प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह, रामनिवास राना, चंद्रपाल सिंह, मनोज शर्मा, तेजपाल सिंह, प्रवेश कुमारी, दिनेश कुमार यादव, मुकेश पुरी, श्रीनिवास मौर्य, हरिराम, धर्मवीर, रामकुमार यादव, अतर सिंह, गेंदालाल, प्रदीप कुमार, चरण सिंह, आदि लोग मौजूद रहे ।
आंवला से गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !