सुप्रीम कोर्ट से आर्डर डिलीवर कराने के लिए चयनित शिक्षकों ने डीएम सहित सांसद व विधायक को सौंपा ज्ञापन
तीन माह बीत जाने के बाद भी अभी तक आर्डर नहीं आया है।इसी संबंध में बीटीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह यादव ने बताया कि सरकार को आर्डर जारी करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट मे प्री एप्लीकेशन डालना चाहिए और आदेश जारी करने की मांग करनी चाहिए।
जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह ने आगे बताया कि आदेश न आने से चयनित शिक्षक काफ़ी परेशान व मानसिक रूप से ग्रस्त हो चुके है क्योंकि अभी प्रथम चरण की नियुक्ति पूरी हो गयी है और बाकि के पद अभी भरना बाकि है।
इसी को लेकर जनपद श्रावस्ती के जिलाधिकारी टी के शिबू , इकौना विधायक राम फेरन पांडेय,भिनगा विधायक असलम राईनी को एक ज्ञापन सौंपा गया।भिनगा विधायक असलम रायनी ने चयनित शिक्षकों की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार को अपने लेटर पैड से एक पत्र भी लिखा।
इसके बाद चयनित शिक्षकों श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा को भी ज्ञापन दिया। और उनसे आग्रह किया गया कि 69000 शिक्षक भर्ती का रिजर्व ऑर्डर डिलीवर करवाने के लिए हम लोगों की बात शासन को पहुंचाए।ज्ञापन कार्यक्रम में प्रेम सिंह यादव, संदीप अवस्थी ,ओम प्रकाश यादव, प्रेम यादव हरिओम मिश्रा, अमित मिश्रा, रक्षा राम यादव, जितेंद्र यादव, धर्म पाल, शशि पाठक, आशीष कैराती, जीतेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !