बरेली सेवा क्लब में दरगाह आला हजरत पर दिया ज्ञापन
युवा बरेली सेवा क्लब में दरगाह आला हजरत पर दिया ज्ञापन गुलफाम अंसारी ने बताया जनाब मोहतरम आपसे मोहिजबाना गुजारिश है की पिछले काफी वक्त से शरीयत और उसके खिलाफ मुख्तलिफ तरीके से लोग इस्लाम को और शरीयत को बदनाम करने का काम कर रहे हैं .
जिसके लिए हम सभी को काफी फिक्र है आज गुलफाम अंसारी के कयादत में एक वक फ आप से मिलने आया है जिससे आप से गुजारिश है कि हमारी तरफ से जो बातें रखी जा रही है उन पर गौर फरमाएं पिछले काफी वक्त से जो आपकी तरफ से सरई अदालत का एहतमाम किया गया उसमें हम यह गुजारिश करते हैं कि ख्वातीन की बात सुनने के लिए किसी ख्वातीन को ही काउंसलर आपकी तरफ नियुक्ति की जाए और शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को खास तौर पर इस बारे में पूरी मालूमात फ़राहम की जाए ताकि शरीयत के खिलाफ जो षड्यंत्र रचा जा रहा है
उसको रोका जा सके ममुस्लिम महिला और पुरुषों को भी सही मालूमात दी जाए ताकि हलाला और बहुविवाह जैसे मामलात में जो इस्लाम में शक्ति से मना की गई है उस तरीके की किसी भी गलत कानून का सहारा शरीयत की आड़ में ना लिया जाए ज्ञापन देने वालों में डॉ प्रवेश प्रवेश खान बबलू जाफरी आदिल यार खान अख्तर अहमद खान नासिर अली गुलफाम अंसारी मौजूद रहे.
More details : http://www.allrightsmagazine.com/