उर्स ए रजवी पर व्यवस्थाओ की मांग कलेक्ट्रेट पर दिया ज्ञापन
बरेली 13 नवंबर से शुरू होने वाले उर्स -ए- रजवी मैं देश विदेश से लाखों जायरीन उर्स में शिरकत करने के लिए बरेली आएंगे यह बात एक ज्ञापन द्वारा ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी के कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन दिया ज्ञापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रज़ा कादरी ने बताया कि बिजली व्यवस्था दुरुस्त आसपास के जिलों के जोड़ने वाली सड़कों को चिकित्सा सुविधाएं को दुरूस्त की जाएं उन्होंने मांग की है जायरीनों की सुविधा के लिए बरेली के पुराना रोडवेज रेलवे स्टेशन सेटेलाइट से स्पेशल बसें और ट्रेनें चलाई जाये जिससे जायरीनों को परेशानी ना हो