बाँस मण्डी व कटी कुनियां निकट गणेश मंदिर थाना कोतवाली के निकट खोली जा रही शराब भट्टी को लेकर DM को दिया ज्ञापन ।
ज्ञापन देने के उपरांत स्थानीय लोगों ने पैनी नज़र सामाजिक संस्था से संपर्क किया , संस्था अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने लोगों के साथ जाकर मौके का मुआयना किया ।
वहां मंदिर के आस – पास रहने बाले लोग व तमाम महिलाएं उस भट्टी के खुलने बाली जगह पर एकत्र थीं, महिलाओं में इसको लेकर भारी आक्रोश व्याप्त था । संस्था अध्यक्ष से महिलाओं ने व तमाम दुकानदारों ने भी कहा कि मैडम इस भट्टी को किसी भी तरह रुकवाइए , संस्था अध्यक्ष ने स्थानीय लोगों व महिलाओं को पूरा आश्वासन दिया कि संस्था पूजा स्थल व घनी आवादी क्षेत्र के अंदर शराब भट्टी खुलने का पुरजोर विरोध करती है व वह लोगों की इस जनहित समस्या के लिए हर समय तत्पर खड़ी है । वह प्रशासन से मांग करेगी कि इस भट्टी का लाइसेंस रद्द किया जाना चाहिए व प्रशासन को लाइसेंस देने से पूर्व ये तो सोचना चाहिए कि मंदिर से 10 -12 मी० की दूरी पर घनी आवादी में शराब भट्टी को खुलवाकर क्या आम जनमानस की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का कार्य प्रशासन नहीं कर रहा है । इसके अलावा रिहायशी बस्ती के भीतर भट्टी आ रही है जिससे लोगों का जीना हराम हो सकता है । रिहायशी बस्ती व मंदिर के करीब शराब भट्टी का खुलना प्रदेश सरकार पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगता है, आगे जनता का आक्रोश क्या मोड़ लेता है ये आने वाला समय बताएगा ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !