परिवहन विभाग के बाहर दलालों के खिलाफ दिया ज्ञापन
बरेली : परिवहन विभाग के बाहर दलालों का जमावड़ा रहता है इसको लेकर बरेली ट्रक ओनर्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने गुरुवार को संभागीय परिवहन अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर मांग की ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को शिकायत मिल रही हैं कि परिवहन से संबंधित किसी भी कार्य को कराने के लिए उनका काम विभाग के कर्मचारियों द्वारा सीधे तो किया नहीं जाता उस कार्य को करने के लिए गाड़ी मालिक के इतने चक्कर लगाए जाते हैं हार कर परिवहन विभाग के बाहर जमे दलालों से कार्य करवाने को बाधित मजबूर हो जाते हैं और दलाल गाड़ी मालिक का जमकर शोषण करते हैं सारा कार्य विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से होता है।
उदाहरण दलालों का परिवहन के परिसर में देखो आना जाना होता है परिवहन बिभाग के परिसर पूर्व में भी परिवहन विभाग द्वारा विभाग बाहर दलालों को हटाया गया परंतु आज फिर वही स्थिति दलालों का जमावड़ा जस की तस है ट्रांसपोर्टेशन दलालों के द्वारा गाड़ी मालिकों का किया जा रहा सोशल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया करेगी और परिवहन विभाग परिसर के अंदर किसी भी दलाल के देखे जाने पर उग्र आंदोलन करेगी और परिवहन विभाग का घेराव करेगी और जरूरत पड़ने पर परिवहन मंत्री से मिलकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराएगी एसोसिएशन।
ज्ञापन के दौरान अमरजीत सिंह बक्शी , दानिश जमाल , हरीश चंद्र , अमरजीत सिंह , शोएब खान , शोभित सक्सैना आदि मौजूद रहे।