IWC बरेली सेन्ट्रल के सदस्यों ने 2 अक्टूबर , बुधवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया ।
, IWC बरेली सेन्ट्रल के सदस्यों ने 2 अक्टूबर , बुधवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया ।
IWC बरेली सेन्ट्रल के सदस्यों ने 2 अक्टूबर , बुधवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।शिविर का उदघाटन रोटरी गवर्नर किशोर कटरु जी ने किया
इसमें 500 मरीजों ने जांच कराई और विशेषज्ञ डाक्टरों से परामर्श लिया। अधिकांश लोग हाइपरटेंशन, शुगर समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित मिले। इन मरीजों की ब्लड शुगर ,बी पी , बोन डेंसिटी, बीएमआई , डेंटल चेकॶप , नेत्ररोग समेत अन्य जांचें निशुल्क की गई। शिविर का आयोजन बरेली के कैंट क्षेत्र में किया गया।