जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न
डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की कार्यवाही संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा की जानी है। उन्होंने जनपद में 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं से मतदाता बनने की अपील की।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अब मतदेय स्थल अथवा बीएलओ के पास जाने की जरूरत नहीं हैं, अब युवा आयोग की बेबसाइट अथवा एनवीएसपी पोर्टल पर जाकर आॅनलाईन फार्म भरके भी घर बैठे मतदाता बन सकते हैं। उन्होंने जनपद के युवाओं से आनलाईन प्रक्रिया का अधिक से अधिक लाभ उठाने एवं मतदाता बनके लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने बैठक में मौजूद राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अनुरोध कि वे अपने बूथ लेबल एजेंटों की नियुक्ति शतप्रतिशत कर दें, जिससे कि बीएलओ के साथ सामंजस्य स्थापित कर मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाया जा सके।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार ने बैठक के दौरान पुनरीक्षण प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी देते हुए का कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान मृतक, सिफ्टेड मतदाताओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए, साथ ही 18 वर्ष पूर्ण कर चुके प्रत्येक युवक, युवती का नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं।
बैठक में एसडीएम अबुल कलाम, एसपी वर्मा, राजीव पाण्डेय, एएसडीएम अलंकार अग्निहोत्री, तहसीलदार दुर्गेश यादव, आरके त्यागी, भाजपा नेता रामविलास, सपा जिलाध्यक्ष परवेज जुबैरी, एडीईओ राजेन्द्र कुमार भारती, प्रधान सहायक सतेन्द्र पचैरी आदि मौजूद रहे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !