मोहनलालगंज व्यापार मंडल की उपज़िलालाधिकारी मोहनलाल गंज के साथ बैठक सम्पन्न
आज मोहनलालगंज व्यापार मंडल की उपज़िलालाधिकारी मोहनलाल गंज के साथ बैठक सम्पन्न हुई जिसमें की व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने व्यापारियों की सुविधा हेतु अपनी बातें sdm महोदय के समक्ष रखी जिसमे की निम्न बिंदुओं पर आम राय बनी ।
1. सभी तरह की व्यापारिक प्रतिष्ठान कल दिनांक 21.05.2020 से खोले जा सकेंगे ।
2. दुकाने खोलने का समय सुबह 7 बजे से सांय 7 बजे तक होगा ।
3. दुकाने सोशल डिस्टनसिंग के तहत खोली जाएंगी ।
4. सभी दुकानदारों व उनके कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क व ग्लव्स पहनना होगा ।
5 . दुकान पर एक समय मे केवल 5 ग्राहक ही मौजूद रह सकते है ।
6. प्रयेक दुकानदार को ग्राहक रजिस्टर रखना होगा जिसमें की वह आने वाले ग्राहकों का नाम पता व मोबाइल नम्बर का रिकॉर्ड रखे ।
7 . मिठाई की दुकानें खोल सकते है व साथ ही नमकीन को बेचने की भी इजाजत दी गई है
8 . मिठाई व नमकीन पैकिंग प्रणाली के अंतर्गत विक्रय की जाएगी कोई भी दुकान पर बैठकर या खड़े होकर मिठाई या नमकीन खा नही सकेगा ।
9 . प्रत्येक दुकानदार को अपनी दुकान के आगे एक बोर्ड या फ्लेक्स या फिर प्रिंट कॉपी लगानी होगी जिसमें की आरोग्य सेतु ऐप्प को ग्राहक को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने का आग्रह होगा और दुकानदार व उनके कर्मचारियों के लिए भी यह ऐप्प अपने मोबाइल में रखना अनिर्वाय होगा ।
10. काम्प्लेक्स में जो दुकाने होगी वह पूरी तरह से अगले आदेश तक बंद रहेंगी ।
11 . पटरी व्यवसायी को इजाजत नही दी गई है ।
12. दुकाने रोड के दोनों तरफ खुल सकेंगी ।
उपरोक्त नियमो का पालन न करने पर भारी जुर्माने का प्राविधान है ।
#सुरक्षित रहे
#स्वस्थ रहे
*राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ*