फुटकर दवा विक्रेताओं की दुकान पर ज़रूरी फ़ूड लाइसेंस के संबंध में शहर विधायक अरुण कुमार से मुलाक़ात
फुटकरदवा विक्रेताओं की दुकान पर जरूरी फूडलाइसेंस के संबंधमें शहरविधायक अरुण कुमार जी से मुलाकात की, संस्था का कहना है वैसे तो काफी मात्रा में दुकानदारों पर फूड का लाइसेंस है
परंतु बहुत सिया सुविधाओं के कारण काफी दुकानदार फूड का लाइसेंस नहीं बनवा पा रहे हैं, संस्था समस्त फुटकर विक्रेताओं को लाइसेंस लेने के लिए निरंतर जागरूक कर रही है । लाइसेंस बनवाने की सुविधा को खत्म करने के लिए संस्था ने माननीय विधायक जी से समस्त मेडिकल स्टोरों के लिए आवश्यक फूड लाइसेंस बनवाने के लिए दो दिन का कैंप लगाने की मांग की है । जहां बिना किसी असुविधा के समस्त फुटकर दवा विक्रेता अपने प्रतिष्ठान पर फूड का लाइसेंस आसानी से बनवा सकें। संस्था ने सरकार जारी आदेश में बढ़ाए गए नियमों (जैसे फूड उत्पादों के लिए अलग अलमारी बनाना उनके बिल अलग काटना व अलग बिल पर खरीदना नए नियमों में जोड़ा गया है) पर भी माननीय विधायक जी से चर्चा की एवं इन नियमों को सरल बनाने के लिए उन्हें ज्ञापन सौंपा । यहां विजय श्रीवास्तव मनीष प्रजापति, अंकित भाटिया, मोहित पांडे अभिषेक आर्य, राजेश अग्रवाल, जितेंद्र नाथ सक्सेना, अमित कंचन व शोभित गोयल मौजूद रहे।
बरेली से मुश्ताक़ सिद्दीक़ी की रिपोर्ट !