विधानसभा वार आरओ के साथ बैठक सम्पन्न
बरेली ( सत्येंद्र प्रताप सिंह )- जनपद की समस्त 9 विधानसभा की मतगणना दिनांक 10 मार्च को उ.प्र. राज्य भण्डारण निगम, परसाखेड़ा प्रथम पर की जानी है, जो प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगी। प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबिल ईवीएम मशीनों की गणना हेतु लगाई गई है। विधानसभा बरेली-124 में पोस्टल बैलेट की गणना हेतु 5 टेबिल लगाई गई हैं। शेष विधानसभाओं में 4 टेबिल पोस्टल बैलेट की गिनती हेतु लगाई गई हैं। इन्हीं टेबिल में से 1 टेबिल पर सर्विस वोटर्स के पोस्टल बैलेट टेबिल पर 1 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है, जो मतगणना स्टाफ का पर्यवेक्षण करेंगे। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) /उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीके सिंह ने दी है।श्री वीके सिंह ने बताया कि सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती प्रारम्भ की जाएगी। तत्पश्चात 30 मिनट बाद ईवीएम मशीनों की गिनती प्रारम्भ की जाएगी। इसके बाद ईवीएम मशीन एवं पोस्टल बैलेट की गणना के साथ साथ चलती रहेगी। प्रथम टेबिल पर एक काउंटिग एजेंट रहेगा। विधानसभा क्षेत्र बहेड़ी के 11 प्रत्याशी, विधानसभा क्षेत्र मीरगंज के 7 प्रत्याशी, विधानसभा क्षेत्र भोजीपुरा के 5 प्रत्याशी, विधानसभा क्षेत्र नवाबगंज के 12 प्रत्याशी, विधानसभा क्षेत्र फरीदपुर के 12 प्रत्याशी, विधानसभा क्षेत्र बिथरीचैनपुर के 14 प्रत्याशी, विधानसभा क्षेत्र शहर के 11 प्रत्याशी, विधानसभा क्षेत्र कैंट के 15 प्रत्याशी तथा विधानसभा क्षेत्र आंवला के 10 प्रत्याशियों सहित कुल 97 प्रत्याशियों के सभी आरओ द्वारा अपनी अपनी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के साथ मतगणना के सम्बंध में बैठक कर ली गई है। उन्हें आयोग के निर्देशों के विषय में जानकारी दे दी गई है।