विश्व हिंदू परिषद छपिया व बभनजोत इकाई की बैठक मसकनवा कस्बे में हुई संपन्न
अवध नगरी समाचार पत्र् गोण्डागोण्डा विश्व हिन्दू परिषद इकाई छपिया व बभनजोत की एक बैठक मसकनवां कस्बे में हुयी। बैठक की अध्यक्षता जिला मंत्री विजय प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के शिलान्यास पूजन में स्वामी नारायण मंदिर छपिया की मिट्टी व पवित्र नारायण सरोवर का जल भी अयोध्या जाएगा।
जिसके लिये संगठन से निर्देश प्राप्त हुये है । उन्होंने बैठक में पांच अगस्त को दीपप्रज्वलन कर दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया। कहा कि पांच अगस्त को राम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण के शिलान्यास के अवसर पर सभी लोग अपने अपने घरों पर कम से कम पांच- पांच दीपक जलाकर दिपावली मनायें। यह हिन्दू समाज के लिये ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने संगठन का विस्तार कर सभी न्याय पंचायतों में विहिप व बजरंग दल की इकाई गठित करने के निर्देश दिये। ब्लाक बभनजोत अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा ने हिन्दुओं के धर्म परिवर्तन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि समाज को इससे सचेत रहने की आवश्यकता है
और उन्होंने छपिया मंदिर पवित्र नारायण सरोवर से मिट्टी व पवित्र जल ले जाने का बीड़ा उठाया । वहीं महेश कुमार ने सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण लैण्ड जिहाद तथा लव जिहाद से सतर्क रहने के लिये समाज में जागरूकता लाने की बात कही। बैठक में महामंत्री राम कुमार गुप्ता, ब्लाक छपिया अध्यक्ष, राम जी गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, पुनीत कुमार, शरद कुमार, प्रयाग दीन, लल्लू, पिंटू, राजू, मोहित, विनय कुमार, रोहित आदि उपस्थित रहे।