आगामी त्योहारों को लेकर थाना रुपईडीहा में शांति कमेटी की बैठक
आगामी त्योहारों को लेकर थाना रुपईडीहा में शांति कमेटी की बैठक
बहराइच।भारत मे त्योहारों का सीजन शरू हो गया है।कोरोना वाइरस को लेकर देश के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।ऐसे में शासन भी काफी सतर्क दिखाई दे रहा है।
शनिवार को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा।इसी त्यौहार को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता इन्स्पेक्टर क्राइम अमित कुमार तिवारी ने बकरीद के त्योहार को लेकर शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश का अनुपालन करने की बात कही।शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि कोरोना महामारी को लेकर नमाज़ सामुहिक रूप से अदा नही की जाएगी।खुले में कुर्बानी नही दी जाएगी।बहुसंख्यक आबादी वाले इलाकों से मांस का वितरण या लाना ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
ईदगाहों में नमाज़ सामूहिक रूप से नही अदा की जाएगी।केवल तीन लोगों को ही नमाज़ पढ़ने की छूट दी गई है।इस अवसर पर कस्बे के समाजसेवी डॉ0 सनत कुमार शर्मा ने भी सम्बोधित करते हुए कहा क़स्बे हमेशा सौहार्द का वातावरण बना रहता है।बाबागंज के शकील कुरेशी ने कहा कि अगर कोई अपरचित व्यक्ति कुर्बानी का मीट देने आता है।तो उससे सतर्क रहें।
बैठक में बड़ी मस्जिद के पेश इमाम हाफ़िज़ कशीद,प्रधान मो0 नसीम,प्रधान बलदेव प्रसाद,प्रधान राजकुमार सिंह,हाजी अनवर,आनंद पाठक ,सुशील बंसल,कमल मदेशिया,गुड्डू मदेशिया आदि लोग उपस्थित रहे।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ